जयपुर में महिलाएं नहीं सुरक्षित : खाचरियावास

0
108
15 crore scam happened in the auction of Kanwatia Hospital land
15 crore scam happened in the auction of Kanwatia Hospital land

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को चैन लुटेरों के द्वारा घायल की गई महिला वंदना से प्राइवेट अस्पताल में पहुंचकर महिला के स्वास्थ्य की जानकारी ली। चेन लुटेरों के अपराध से पीड़ित महिला की हालत गंभीर है। अब तक सरकार और पुलिस के हाथ खाली है । जयपुर में महिलाएं एवं आम आदमी सुरक्षित नहीं है ।

श्याम नगर जैसी वीआईपी एरिया में रोज महिलाओं की चैन लूटी जा रही है ।भाजपा सरकार के डेढ़ वर्ष के शासन में जयपुर जिले में 5 हजार से ज्यादा चैन लूटने की घटनाएं हुई हैं ।अकेले जयपुर शहर में रोजाना दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं की चेन तोड़ने,बदतमीजी करने और बलात्कार की घटनाएं दर्ज हो रही है । थानों में बैठे पुलिस के लोग बड़ी बड़ी बातें करते हैं ।

श्याम नगर में महिला घायल हो गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची । स्थानीय पार्षद राजू अग्रवाल ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और दूसरे दिन श्याम नगर की पुलिस महिला का हाल जानने पहुंची । खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद को जयपुर के हालात संभालने चाहिए और जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही महिला वंदना से अस्पताल में जाकर मिलना चाहिए ।

खाचरियावास ने कहा कि हालात बहुत खराब है सरकार और पुलिस सिर्फ चौथ वसूली में व्यस्त है और महिलाएं तथा नागरिक थानों में जाने से डरता है क्योंकि पुलिस का व्यवहार एवं बर्ताव जनता के साथ अच्छा नहीं है ।पुलिस और सरकार को जनता से दूरी खत्म करने होगी जिससे अपराधियों में डर और जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here