डॉक्टर वुमन प्रीमियर लीग में महिला डॉक्टर्स लगाएंगी चौके-छक्के

0
461
Women doctors will hit fours and sixes in Doctor Women Premier League
Women doctors will hit fours and sixes in Doctor Women Premier League

जयपुर। डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अब महिला डॉक्टर्स को खेल के मैदान पर उतारने की तैयारी हो चुकी है। इनके लिए रविवार से जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में वुमन डॉक्टर प्रीमियर लीग आयोजित की जा रही हैं। जिसमें राजस्थान की महिला डॉक्टर्स मैदान में चौके-छक्के मारते हुए नजर आएंगी।

वुमन डॉक्टर प्रीमियर लीग की कोऑर्डिनेटर डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि इस वर्ष की लीग में करीब सौ डॉक्टर्स पार्टिसिपेट कर रही हैं। इनकी दो ग्रुप में छह टीमें बनाई गई हैं। जिनके बीच दस दिन के टूर्नामेंट में नौ लीग मैच आयोजित कराए जाएंगे। लीग में टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

डॉ. रिम्मी शेखावत ने आगे बताया कि इस बार डॉक्टर वुमन प्रीमियर लीग का यह 16 वां संस्करण है। पिछले 15 वर्षों से हर बार अलग थीम पर यह लीग आयोजित की जा रही है। इस बार की लीग का थीम सवाईकल कैंसर अवेयरनेस रखी गई है। लीग के 10 दिनों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव व इसके बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कई सेशन आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है। डॉक्टर्स के बिजी शेड्यूल को देखते हुए सभी मैच सुबह खेले जाएंगे। इस बार अडोर के सहयोग से यह लीग आयोजित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here