महिलाओं ने सर्वार्थ सिद्धि योग में रखा माही चौथ का व्रत

0
57

जयपुर। साल की चार प्रमुख चौथों में से एक माही चौथ (तिल चतुर्थी) का व्रत मंगलवार को श्रद्धा, आस्था और धार्मिक उल्लास के माहौल में रखा गया। सर्वार्थ सिद्धि योग और अंगारक योग के शुभ संयोग में व्रत को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। चतुर्थी तिथि के क्षय होने के बावजूद उदयात तृतीया के साथ चंद्रोदय के समय चतुर्थी होने से मंगलवार को ही व्रत करने की शास्त्रीय मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। सुबह महिलाओं ने स्नान कर गणेशजी की पूजा-अर्चना की।

दिनभर निराहार रहकर संतान की लंबी आयु, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। तिल चतुर्थी पर तिल से बने व्यंजनों—तिलकुट्टा, तिल के लड्डू सहित अन्य प्रसाद का भोग अर्पित किया गया। घर-घर में चौथ माता, भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा की गई।

कई महिलाओं ने चौथ माता के मंदिरों में जाकर सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की। रात्रि 9: 04 बजे चंद्रोदय होने पर महिलाओं ने चंद्र दर्शन कर अर्घ्य अर्पित किया, जिसके बाद व्रत का पारण किया। कई जगह बादल छाए होने के कारण चंद्रमा के दर्शन देर से हुए।

ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा के अनुसार इस वर्ष तिल चतुर्थी पर प्रीति योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग रहा, जो अत्यंत मंगलकारी माना गया। चतुर्थी तिथि सुबह 8: 20 बजे से प्रारंभ होकर 7 जनवरी को सूर्योदय पूर्व सुबह 6: 53 बजे तक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here