जयपुर। जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में एमपीएस तिलक नगर व एमपीएस इंटरनेशनल एवं एमपीएस विद्याधर नगर में इसके पश्चात विभिन्न कोचिंग सेंटर स्प्रिंग बोर्ड, उत्कर्ष कोचिंग सेंटर ,कलाम कोचिंग सेंटर आदिमे ‘सशक्त नारी, ज़िम्मेदारी हमारी’ -इस अभियान के तहत राजस्थान पुलिस के आयुक्तालय जयपुर की ओर से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के लिए संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना ने आत्मसुरक्षा लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता, महत्त्व, आत्मरक्षा के उपायों की महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए साइबर क्राइम के प्रति सावधान रहने की हिदायत दी।
साथ ही उन्होंने कुशल प्रशिक्षकों की टीम कालिका पेट्रोलिंग पुलिस की सहायता से सजीव प्रदर्शन के माध्यम से आत्म रक्षा के सरल ,सुगम तरीके बताए जिससे रोज़मर्रा की जिंदगी में अपराधियों से अपना बचाव किया जा सके।
जयपुर पुलिस के कालिका स्क्वॉड के दस्ते ने विशेषतः छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कारगर उपाय बताए। विद्यार्थियों को आपातकालीन सुरक्षा-सहायता के लिए कईं अति महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।