महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कनोडिया कॉलेज एवं खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित

0
80
Women safety awareness program organized at Kanodia College and Khandelwal Vaishya Girls Institute of Technology
Women safety awareness program organized at Kanodia College and Khandelwal Vaishya Girls Institute of Technology

जयपुर। महिला सुरक्षा को लेकर कनोडिया कॉलेज एवं खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में विशेष महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ रहे तथा कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में कनोडिया कॉलेज मे 1500 छात्राओं ने एवं खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में 500 छात्राओं ने एवं राजीविका की 2000 महिलाओं ने भाग लिया
पुलिस आयुक्त जयपुर ने कहा कि “हर महिला को सेल्फ डिफेंस आना चाहिए, क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।

महिलाओं को सशक्त बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। जिस प्रकार जयपुर विश्व का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर बना है, उसी प्रकार महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी जयपुर को प्रथम स्थान पर लाना है। इसके लिए राजस्थान पुलिस एवं समाज के सभी वर्ग मिलकर एक सुरक्षित समाज का निर्माण करेंगे।”

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा एवं उनकी कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की विशेष तकनीक सिखाई गईं। साथ ही राजकोप ऐप एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here