रक्षा बंधन परखोले के हनुमान जी मंदिर में स्थित वैष्णों माता दर्शन करने वाली महिलाओं का रोप –वे पर लगेगा आधा टिकट

0
327
Women visiting Vaishno Mata Darshan will be charged half ticket on ropeway
Women visiting Vaishno Mata Darshan will be charged half ticket on ropeway

जयपुर। रक्षाबंधन वाले दिन रोड़वेज ने जहां महिलाओं की यात्रा फ्री की है। वहीं इसी तर्ज पर दिल्ली रोड पर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर पर रोप-वे संचालित करने वाली कंपनी ने भी माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए महिलाओं के टिकट पर खास ऑफर लागु किया है। रक्षाबंधन वाले दिन माता वैष्णों देवी के दर्शन करने वाली महिलाओं का आधा टिकट लगेगा।

रोप-वे का निर्माण और मेंटेनेंस करने वाली रॉक इनोवेशन कंपनी के डायरेक्टर कैलाश खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाली महिलाएं व बालिकाओं का आधा टिकट लगेगा। ये विशेष ऑफर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here