भक्तिमय हुआ सोडाला: कलश यात्रा में एक ही परिधान में दिखी महिलाएं

0
235
Women were seen wearing the same clothes in Kalash Yatra
Women were seen wearing the same clothes in Kalash Yatra

जयपुर। मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में चार अक्टूबर (शुक्रवार) को बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह का आयोजन हो रहा है। बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व तीन अक्टूबर (गुरूवार) को कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें एक ही परिधान में सैकड़ो की संख्या में महिला कलश यात्रा में शामिल हुई। जिसमें महिलाओं ने बाबा रामदेव के भजनों पर नाचती-गाती हुई डेढ किलोमीटर की इस कलश यात्रा को तय किया। कलश यात्रा सिविल लाइन्स बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। इस दौरान पूरा सोडाला भक्तिमय हो गया और चारो तरफ बाबा के जयकारे गूंज उठे।

बाबा रामदेव विकास समिति के सचिव संदीप पचारिया ने बताया कि बाबा रामदेव महाराज की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व गुरुवार को एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर मंगल कलश लेकर बाबा रामदेव मंदिर सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास से कलश यात्रा भव्य के साथ रवाना होकर मुख्य मार्गाे से होते हुए मुख्य सोडाला स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। इस दौरान डीजे की धुन पर बाबा के भजनों पर महिलाएं अपने आप को रोक नहीं पाई और नाचते गाते नजर आई। कलश यात्रा मार्ग पर श्रद्वालुओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डीनो पचारिया ने बताया कि बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना सहित शिव परिवार,हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके अलावा शुक्रवार को होने जा रहे मूर्ति स्थापना समारोह में कई जनप्रतिनिधि,जयपुर और राजस्थान के कई संत-महात्मा,मंदिरों के महंत, जयपुर की कई समिति अध्यक्ष-पदाधिकारी सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल होगे। जिनकी उपस्थिति में विधि-विधान से मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा। जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान की प्रसादी ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here