रैगर समाज का महिला सम्मेलन रविवार को दुर्गापुरा में होगा आयोजित

0
47

जयपुर। अखिल भारतीय रैगर महासभा, महिला प्रकोष्ठ, राजस्थान के तत्वावधान में रविवार को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान सभागार में रैगर समाज की महिलाओं का प्रथम सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। महासभा की प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एवं कार्यक्रम संयोजक तारा बेनीवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली होंगे,जबकि अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल (सेवानिवृत्त आईएएस) करेंगे।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. मोहनपुरिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेन्द्र चांदोलिया, विधायक निवाई रामसहाय वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत एवं पूर्व विधायक गंगादेवी शामिल होंगी। सम्मेलन में देशभर से रैगर समाज की महिलाओं की व्यापक भागीदारी होगी।

समाज और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका, संगठन की भावना, सामाजिक-आर्थिक-सांस्कृतिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी, सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों का उन्मूलन तथा पारिवारिक सुसंस्कारों के संवर्धन जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की जाएगी।

अखिल भारतीय रैगर महासभा, महिला प्रकोष्ठ, राजस्थान इस सम्मेलन के माध्यम से दहेज मुक्त विवाह की परंपरा को प्रोत्साहित करने की विशेष पहल करने जा रही है। इस अवसर पर उन विवाहित जोड़ों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बिना दहेज लिए विवाह किया है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संकल्प भी दिलाया जाएगा कि वे अपने पुत्र-पुत्री का विवाह बिना दहेज करेंगे और समाज में इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। शुक्रवार को रैगर समाज के छात्रावास में अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन किया।

अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल नवल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के मोहनपुरिया, तारा बेनीवाल, नीरज तोनगरिया, शकुंतला सिकरीवाल एवं अन्य ने पोस्टर का विमोचन किया।

प्रतिभाओं का होगा सम्मान

सम्मेलन में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं, अखिल भारतीय व राज्य सेवा में चयनित युवाओं, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों तथा आयोजन में सहयोग करने वाले दानदाताओं का सम्मान भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here