जयपुर। “गुरु आज्ञा” विषय पर आधारित भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर, द्वी-दशाब्दी महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
बालिका वर्ग के नाट्य मंचन ने ‘सत्संग दीक्षा’ जैसे पवित्र शास्त्रों के अध्ययन से महिलाओं में आध्यात्मिकता, नैतिकता और संस्कृति के संवर्धन का संदेश दिया। महिला एवं युवती मंडल द्वारा प्रस्तुत भक्ति नृत्य ने मीराबाई, शबरी बाई और जीवुबाई जैसी भक्तों की अमर भक्ति को सजीव किया।
अपने उद्बोधन में दीया कुमारी ने बीएपीएस संस्था के महिला सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। समापन सत्र में पूर्व न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी ने “गुरु आज्ञा, सेवा और शुद्ध आचरण” को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया।
अब आगे आने वाले उत्सवों की श्रृंखला में शनिवार को बाल दिवस मनाया जाएगा।
जिसमें बच्चों को संस्कार, स्व-विकास, शिक्षण, सत्संग, स्वास्थ्य और संस्कृति जैसे विषयो पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा साथ ही साथ अक्षरधाम मंदिरो के निर्माता, परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के आशीर्वचन का भी लाभ मिलेगा।