जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को मानसरोवर स्थित होटल रॉयल बाग में वुमेन वेलनेस और फिटनेस सेंटर “विनिंग वेगा” की ओर से आजकल की डेली लाइफ़ रुटीन के सबसे जरूरी मुद्दे “हॉलिस्टिक हेल्थ” पर टॉक शो चर्चा करते हुए अपनी 12वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से सेलिब्रेट किया गया। इस खास मौके पर संस्थान की अब तक की शानदार यात्रा, हजारों लोगों के जीवन में लाए गए बदलाव और महिलाओं के सशक्तिकरण को सम्मानित किया गया।
साथ ही महिलाओं को उनके द्वारा अचीव किए गए गोल्स व अचीवमेंट के लिए ट्रॉफी, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विनिंग वेगा की चित्रकूट, मानसरोवर और मालवीय नगर ब्रांच की संचालिका एवं टीम मेंबर्स भी उपस्थित रहे।
सेंटर की फाउंडर डायरेक्टर डॉ. शमिता शर्मा और मिसेज इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल अवनी शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य 12 वर्षों की निरंतर सफलता, समर्पण और वेलनेस के प्रति प्रतिबद्धता का उत्सव मनाना है। साथ ही, इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने सदस्यों की उपलब्धियों को सम्मान देना, टीम के प्रयासों को सराहना और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष वेलनेस एग्ज़िबिशन का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में फिटनेस, सुंदरता और आत्म-देखभाल के माध्यम से 1,000+ व्यक्तियों की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया गया। इसमें वास्तविक जीवन की सफलता की कहानियां, महिला उद्यमियों की प्रदर्शनी और जयपुर की वेलनेस कम्युनिटी की भावना को उजागर किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि विनिंग वेगा की ओर से महिलाओं के लिए ज़ुम्बा, एरोबिक्स, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, मेडिकल बैचेस पीसीओडी, थायरॉइड, बैक पेन आदि), योग, मेडिटेशन, स्ट्रेचिंग, कॉर्पोरेट ग्रुप फिटनेस सेशन्स आदि की सुविधाएं दी जाती हैं।
इस कार्यक्रम में पवन टांक (संस्थापक, इंडिया ग्लैम ऑर्ग.), कीर्ति टांक (, सीईओ इंडिया ग्लैम ऑर्ग.), डॉ. रवीना आहूजा (मिस इंडिया ग्लैम 2025 – रनर अप), सुमन बड़वाल (मिसेज इंडिया ग्लैम 2023), परमप्रीत मेहरा (ग्लोबल मिसेज इंडिया एशिया पैसिफिक 2025) स्पेशल गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे।