बायोलॉजिकल पार्क में गूंजी किलकारी, ‘रानी’ ने तीन शावकों को दिया जन्म

0
338

जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किलकारियां गूंजी । जहां बाघिन रानी ने एक साथ तीन शावकों को जन्म दिया । आपको बता दें की रानी ने एक सफेद और दो गोल्डन शावकों को जन्म दिया हैं, जिन्हें देखने के लिए हर कोई बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहा हैं । बाघिन रानी और उसके शावकों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है।

एक साथ तीन नन्हे मेहमान की खबर सुन डीसीएफ जगदीश गुप्ता खुद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पहुंचे । जहां उन्होंने बाघिन और शावकों के लिए गर्मी को देखते हुए विशेष इंतजाम करवाए । साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए खान -पान में भी बदलाव किया गया हैं ।

दरअसल साल 2021 में उड़ीसा के नंदनकानन से बाघिन रानी को जयपुर लाया गया था । वहीं ग्वालियर के गांधी जूलॉजिकल पार्क से बाग शिवाजी को भी जयपुर लाया गया । फिर दोनों का जोड़ा बना उन्हें नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रखा गया. लेकिन अब जाकर बायोलॉजिकल पार्क में किलकारी गूंजी ।

हालांकि इससे पहले 2019 में बाघिन रंभा ने 2 शावकों को जन्म दिया था । लेकिन दोनों शावकों की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी । अब 5 वर्ष बाद बाघिन रानी ने तीन शावकों को जन्म दिया हैं । हालांकि वुल्फ के सफल प्रजनन के मामले में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहले नंबर पर हैं, लेकिन फिर भी बाघिन और शावकों की देखभाल के लिए वन विभाग की स्पेशल टीम गठित की गई है जो सीसीटीवी के माध्यम से उन पर नजर रख रही हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here