फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत

0
101

जयपुर। बगरू थाना इलाके में फैक्ट्री में काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार नींदड निवासी जितेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता बाबू लाल रीको औद्योगिक एरिए में एमआर इंडस्ट्रीज में काम करते थे। यहां पर काम करने के दौरान मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते थे।

काम करने के दौरान उसके पिता का संतुलन बिगड़ा और वे ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए। अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here