सभी खंड प्रखंडों में हिंदू गौरव इतिहास की गाथाएं सुनाएंगे कार्यकर्ता : विश्व हिंदू परिषद्

0
264
Workers will narrate stories of Hindu pride history in all blocks: Vishwa Hindu Parishad
Workers will narrate stories of Hindu pride history in all blocks: Vishwa Hindu Parishad

जयपुर। विश्व हिन्दू परिषद् के षष्ठी पूर्ति समापन एवम स्थापना दिवस के उपलक्ष में जयपुर प्रांत के सभी 25 ज़िलों में खंड प्रखंडों में भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे। जयपुर महानगर के 5 ज़िलों मे लगभग 30 कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें संतों का मार्गदर्शन, विहिप कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा सम्मिलित होकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर एक सप्ताह यानी 1 सितंबर तक षष्ठीपूर्ति एवं स्थापना दिवस के कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों में विश्व हिंदू परिषद् की महत्ता के साथ साथ आगामी पीढ़ी को हिंदू समाज के गौरवशाली इतिहास, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, महिला सशक्तिकरण, संगठित हिंदू सामाज, हिंदू पलायन की घटनाएं, धर्मांतरण, लव जिहाद जैसी हिंदू विरोधी गतिविधियों से अवगत कराना होगा।

विश्व हिंदू परिषद् क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद् की स्थापना 60 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ही हुई थी भारत के बाहर भी लगभग 80 देशों में, देश मे दस हजार स्थानों पर और राजस्थान में लगभग 550 प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रमों की योजना हैं। वर्तमान मे बांग्लादेश मे हिन्दुओं के साथ हुई निर्मम घटना इस बात का सबूत है जहाँ जहाँ हिंदू अल्पसंख्यक होकर जातियों मे बटा हुआ रहेगा वहाँ ऐसी घटनाएँ होती रहेंगी इसीलिए हिन्दुओं संगठित होकर ही ऐसी चुनौतियों से निपटा जा सकता है।

जयपुर महानगर के विद्याधर जिले के बालाजी प्रखंड में रविवार को को भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के महत्व एवं समाज जागरूकता के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्री निंबाराम का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में महानगर मंत्री राकेश शर्मा, जिला सह मंत्री करन सिंह अरडका, जिला सह संयोजक अभय सिंह, प्रखंड संयोजक चिराग एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साथ ही, करधनी प्रखंड में रविवार को संध्याकाल के समय सामूहिक हनुमान चालीसा का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल श्री मान नरपत सिंह ने सर्व समाज को विश्व हिंदू परिषद् के 60 वर्षों का इतिहास सर्व समाज के समक्ष रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here