लोकल फॉर वोकल के संकल्प के लिए कार्य करना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : मदन राठौड़

0
52
Congress party is completely marginalized, has lost its mass base and political dominance among the common people: Madan Rathore
Congress party is completely marginalized, has lost its mass base and political dominance among the common people: Madan Rathore

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को प्रेरणा से भर दिया। उन्होंने शहीद भगत सिंह के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति की सराहना की और उनके द्वारा अंग्रेजी हुकूमत को लिखा गया वह ऐतिहासिक पत्र भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने अपने लिए गोली से सजा माँगी थी।

प्रधानमंत्री ने भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया और उनके देशभक्ति गीतों की भावनात्मक झलक भी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बेटियों के साहस की मिसाल भी पेश की। दो बेटियों द्वारा लगभग 300 दिनों तक नाव से 14 हजार किलोमीटर की कठिन यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण करना, पूरे देश और विशेषकर हमारी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का भी उल्लेख किया। राठौड़ ने कहा कि कैसे डॉ. हेडगेवार जी के द्वारा 1925 में विजयादशमी के दिन स्थापित यह संगठन आज एक वटवृक्ष बन चुका है, जो राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती से खादी अपनाने, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और लोकल फॉर वोकल के संकल्प को दोहराने का आह्वान किया। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने महान कवि व संगीतकार सुधीर फड़के को भी याद किया, जिनके गीतों में राष्ट्रभक्ति की गूंज थी।

ऐसे ही अनेक प्रतिभाओं को याद कर प्रधानमंत्री ने हमें प्रेरित किया कि हम भी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनें। हम सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों से आह्वान करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की बातों को आत्मसात करें, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में सहभागी बनें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here