जयपुर। एसकेआईटी कॉलेज के ज्ञान मंदिर ऑडिटोरियम में सोमवार को रॉ एंड रेयर की ओर से एक विशेष स्टार्टअप एवं मार्केटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उद्यमशीलता की बारीकियों से परिचित कराना, स्टार्टअप निर्माण की प्रक्रिया को समझाना तथा मार्केटिंग के व्यावहारिक पहलुओं पर ज्ञान प्रदान करना था। इस आयोजन में एआरवी मीडिया टीम से आर्यन, अक्षी, कार्तिकेय, ऋतिका एवं तनिष ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर्स केशवी खंडेलवाल, काजल शर्मा, लक्ष्य भंडारी और गौतम बंसल द्वारा किया गया। वहीं फैकल्टी कॉर्डिनेटर डॉ. मुकेश अरोड़ा और अजय धनोपिया ने संपूर्ण आयोजन को मार्गदर्शन प्रदान किया।