जयपुर। कैंसर रोग से बचाव, उपचार के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर जिला अस्पताल सहित अन्य समस्त चिकित्सा संस्थानों एवम समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कैंसर स्क्रीनिंग व जागरूकता शिविर आयोजित होंगे। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से तीन कॉमन कैंसर मुंह, स्तन व गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इस साल की थीम वर्ल्ड कैंसर डे 2022- 24 क्लॉज द केयर कैप पर जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित होगी, जिसमें होर्डिंग, बैनर, पम्पलेट के माध्यम से लोगों को कैंसर के जोखिम के बारे में जागरूक किया जाएगा। स्कूल कॉलेजों में भी कैंसर संबंधी वाद विवाद प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी व जागरूकता रैलियां आयोजित की जाएंगी।