विश्व मधुमेह दिवस चौदह नवंबर को: चिकित्सालयों में होगा शुगर,हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जांच कैम्पों का आयोजन

0
277
World Diabetes Day
World Diabetes Day

जयपुर। जिले में चौदह नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मधुमेह रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी और इसके बचाव व उपचार के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि मधुमेह (डायबिटीज) को आधुनिक जीवनशैली से जुड़ा हुआ माना जाता है जीवनशैली में सुधार और नियमित दवाइयों के सेवन से इसे नियंत्रित रखा जा सकता है। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर जिले के जिला चिकित्सालय,सेटेलाइट अस्पताल, उप जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में शूगर, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप की जांच के कैंप आयोजित किए जाएंगे।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की विश्व मधुमेह दिवस की थीम मधुमेह और स्वस्थ है। इस अवसर पर तीस वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए शूगर, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप की जांच की जाएगी इसके साथ ही विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ, जैसे पम्पलेट और हैण्डआउट्स का वितरण, स्कूल और कॉलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिता और संगोष्ठी आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन मधुमेह से जुड़ी जोखिमों को समझने, बचाव के उपायों को जानने और इसके उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here