विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को: जिले में होगा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

0
127
World Diabetes Day
World Diabetes Day

जयपुर। आगामी 14 नवम्बर को जिले में विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मधुमेह रोग की जानकारी देने के साथ जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि विश्व भर में आगामी 14 नवंबर को विश्व मधुमेह (डायबिटीज) दिवस मनाया जाता है। डायबिटीज को आधुनिक जीवनशैली की देन कहा जा सकता है। जीवन शैली में सुधार और नियमित दवाइयों का सेवन करके इसे नियंत्रित रख सकते हैं। विश्व मधुमेह दिवस पर जिले में जिला चिकित्सालय, सेटेलाईट अस्पताल, उप जिला अस्पताल व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में शुगर, हृदय रोग व उच्च रक्तचाप जांच कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि “मधुमेह और स्वास्थ्य” थीम पर होने वाले “विश्व मधुमेह दिवस” के अवसर पर चिकित्सालयों मे कैम्पों का आयोजन कर 30 व अधिक उम्र के व्यक्तियों की शूगर, हृदय रोग व उच्च रक्तचाप की जांच की जाएगी। साथ ही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मधुमेह रोग की जानकारी देने के साथ आमजन को बचाव व उपचार के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान पम्पलेट, हैंडआउट्स वितरण, स्कूल व कॉलेजों में वाद- विवाद प्रतियोगिता व संगोष्ठी जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here