World Environment Day: रवींद्र मंच में लगाए जाएंगे 500 पौधे

0
512

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रवीन्द्र मंच की ओर से विशेष मुहिम की शुरुआत की जा रही है। 5 जून को रवीन्द्र मंच और राजस्थान एनवायरनमेंट एंड एनर्जी कंजर्वेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 8 बजे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। परिसर में फलों के 500 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। रवीन्द्र मंच प्रबंधक सोविला माथुर ने बताया कि पेड़ों की घटती संख्या के चलते मौसमी चुनौतियों से सभी जूझ रहे हैं।

पर्यावरण संरक्षण में योगदान निभाने के लिए यह मुहिम शुरू की जा रही है। पेड़ लगाने के साथ रवीन्द्र मंच की ओर से इनकी देखभाल भी की जाएगी। उन्होंने आमजन से पौधरोपण कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंच की ओर से आमजन को पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। वे अपने हाथों से इन्हें रोपे और गोद लेकर उनकी देखभाल करें, यह कदम हमें प्रकृति के और नजदीक ले जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here