विश्व पर्यावरण दिवस: रवीन्द्र मंच पर हुआ विशाल पौधरोपण

0
595
World Environment Day: Massive plantation took place at Ravindra Manch
World Environment Day: Massive plantation took place at Ravindra Manch

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को रवींद्र मंच और राजस्थान एनवायरनमेंट एंड एनर्जी कंजर्वेशन सेंटर (आरईईसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसर में 500 पौधे लगाए गए। रवीन्द्र मंच प्रबंधक सोविला माथुर ने बताया कि पेड़ों की घटती संख्या के चलते मौसमी चुनौतियों से सभी जूझ रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण में योगदान निभाने के लिए यह मुहिम शुरू की गयी। पेड़ लगाने के साथ रवीन्द्र मंच की ओर से इनकी देखभाल भी की जाएगी। उन्होंने आमजन से पौधों को गोद लेने की भी अपील की। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

भारत के भविष्य की पौध ने पौधे रोपकर राजस्थान को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। पर्यावरण प्रेमी भी इस दौरान मौजूद रहे। इस अवसर पर आरईईसीसी के डायरेक्टर वैभव भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान में भीष्ण गर्मी की वजह पेड़ों की कमी है। आरईईसीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनजर पर्यावरण पखवाड़े का आयोजन कर 15 दिन में 4500 पेड़ जयपुर में लगाए हैं। विशेष तीन दिवसीय आयोजन कर साइक्लोथॉन, वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे समिट और पौधारोपण कर शहरवासियों में जागरूकता फैलाई गयी। वैभव ने बताया कि रवीन्द्र मंच में नीम, पीपल, खेजड़ी, बबूल, अमरूद, आम, अनार आदि किस्म के पौधे रोपे गए हैं। आरईईसीसी होम फॉरेस्ट्री अभियान के तहत घर-घर जाकर भी पौधरोपण कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here