वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025: ऑनलाइन मेडिटेशन और राहगीर की प्रस्तुति ने फेस्ट को दिया यादगार समापन

0
283
World Health and Wellness Fest 2025
World Health and Wellness Fest 2025

जयपुर। शाम की गुलाबी सर्दी के बीच वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 के समापन सत्र में श्री श्री रविशंकर के सान्निध्य में हुए ऑनलाइन मेडिटेशन सेशन और राहगीर की लाइव परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को ऊर्जा और संगीत से भर दिया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) और संस्कृति युवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट में हर आयु वर्ग के लिए कई सारे सेशन और एक्टिविटीज़ का आयोजन किया गया।

फेस्ट के क्लोज़िंग सेशन में आयोजित रॉक सत्संग ने संगीत, ध्यान और आध्यात्मिक ऊर्जा को एक साथ जोड़ते हुए पूरे माहौल को सकारात्मकता और भीतर तक छू जाने वाले अनुभव में बदल दिया। इसके बाद श्री श्री रविशंकर द्वारा ऑनलाइन मेडिटेशन सेशन लिया गया जिसने पूरे आयोजन को शांति, आध्यात्म और आत्मिक भावना से भर दिया। सत्र में श्री श्री रविशंकर ने कहा: “जब मन शांत होता है, तब शरीर स्वतः संतुलन में आ जाता है। मेडिटेशन हमें भीतर की शांति से जोड़ता है, और यही सच्चे वेलनेस की शुरुआत है।”

इसके बाद प्रसिद्ध सिंगर और सॉन्गराइटर राहगीर के लाइव कॉन्सर्ट ने पूरे माहौल को इमोशन्स से भर दिया। ग्राउंड रियलिटी, आम आदमी के जीवन और सोशल मैसेज से भरे उनके गानों ने ऑडियंस को सिर्फ़ एंटरटेन ही नहीं किया, बल्कि सोचने और महसूस करने पर भी मजबूर कर दिया। राहगीर के गानों ने यह साबित किया कि म्यूज़िक सिर्फ़ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि समाज और ज़िंदगी की सच्चाइयों को आवाज़ देने का एक पावरफुल मीडियम भी है।

फेस्ट के को फाउंडर्स मुकेश मिश्रा और नरिश्यंत शर्मा ने कहा: “यह समापन सत्र सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि दर्शकों के लिए आत्मचिंतन, शांति और सकारात्मक सोच की ओर ले जाने वाला अनुभव बन गया। मेडिटेशन, संगीत और संवाद के इस संगम ने यह एहसास कराया कि जब मन शांत होता है, तो जीवन की दिशा अपने आप स्पष्ट होने लगती है। यह सत्र लोगों को भीतर से जुड़ने, रुककर सोचने और संतुलित जीवन की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा देता नज़र आया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here