वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे: चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को बताया मौखिक स्वास्थ्य का महत्व

0
225
World Oral Health Day: Importance of oral health told to the general public at medical institutions
World Oral Health Day: Importance of oral health told to the general public at medical institutions

जयपुर। मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष बीस मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, ए हैप्पी माउथ इज ए हैप्पी बॉडी थीम पर आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमे चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को बताया गया और साथ ही मौखिक स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया गया।

उन्होंने बताया कि अपने मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल कर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए कम चीनी वाले आहार को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही धूम्रपान से निषेध और शराब का सेवन सीमित करें। इसके अलावा वर्ष में एक बार डेंटिस्ट को अवश्य दिखाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here