जयपुर। जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। कंपनी के व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो में जिंक, लेड और सिल्वर जैसे महत्वपूर्ण खनिज शामिल हैं, जो उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए प्रमाणित हैं। हिन्दुस्तान जिंक भारतीय जिंक और लेड उद्योग में पहली ऐसी कंपनी है, जिसने प्रतिष्ठित नेशनल एक्रेडीटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एण्ड कैलिब्रेशन लेबोरेटरिज से प्रमाणित है जो गुणवत्ता और विश्वसनीयता में वैश्विक मानकों के अनुरूप है।
इसके अलावा, कंपनी के जिंक और लेड उत्पादों को लंदन मेटल एक्सचेंज में भी पंजीकृत किया गया है, जो उनके अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के निर्विवाद प्रमाण के रूप में कार्य करता है। कंपनी को 99.99 प्रतिशत शुद्ध सिल्वर के उत्पादन और कच्चे माल के जिम्मेदार सोर्सिंग को सुनिश्चित कर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के पालन के लिए प्रतिष्ठित लंदन बुलियन मेटल एसोसिएशन से भी प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
हिन्दुस्तान जिंक के पास आरईएसीएच प्रमाणन भी है, जो यूरोपीय संघ को उत्पादों का निर्यात करने के लिए आवश्यक है। यह प्रमाणन सुनिश्चित करता है कि हिंदुस्तान जिंक के उत्पाद सभी 27 यूरोपीय संघ सदस्य राज्यों में कड़े सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हैं। कंपनी भारत में भी उतने ही उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करती है जितने कि यूरोप और अन्य विकसित बाजारों में।
इन गुणवत्ता मानकों को प्राप्त करने के लिए, कंपनी धातु निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग, उन्नत प्रक्रियाओं का लाभ, और गहन अनुसंधान और विकास में निवेश करने के साथ ही विश्व में श्रेष्ठ प्रौद्योगिकियों का उपयोग करता है। उत्पाद उत्कृष्टता में लगातार उच्च स्तर को बढ़ाकर, हिंदुस्तान जिंक बदले में अपने ग्राहकों को उच्च-गुणवत्ता वाले अंतिम उत्पाद विकसित करने में सशक्त बनाता है जो बुनियादी ढांचे, इस्पात, ऑटोमोटिव और हाई-टेक विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, बैटरी प्रौद्योगिकियों और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे उद्योगों में विकसित मांगों को पूरा करते हैं।
हुंडैस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि,1990 के दशक की शुरुआत में भारत की अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद से, भारतीय कंपनियों ने आईएसओ 9000 मानकों को तेजी से अपनाकर लागत दक्षता और वैश्विक गुणवत्ता मानकों में अपनी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया है। भारत खुद को एक वैश्विक विनिर्माण शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है, बेहतर गुणवत्ता भारतीय काॅर्पोरेशन्स के लिए भारत की विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने का केंद्र बिंदु बन गई है।
हिंदुस्तान जिंक के लिये ग्राहक प्रसन्नता हमारे सभी प्रयासों के केंद्र में है, उत्पाद और सेवा उत्कृष्टता को बढ़ावा देती है। इस विश्व गुणवत्ता दिवस पर, हम अपने व्यवसाय के हर पहलू में कुल गुणवत्ता प्रबंधन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। जिंक, लेड और सिल्वर के उत्पादन में विनिर्माण उत्कृष्टता से लेकर खरे मानदंडों तक, हम अपने ग्राहकों को एक विशिष्ट प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और बेजोड़ मूल्य प्रदान करने के लिए हर कदम पर गुणवत्ता को प्राथमिकता दे रहे हैं।