गीता गायत्री मंदिर में गुप्त नवरात्रि की हुई पूजन

0
262

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में सुबह घट स्थापना की गई । मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने ।बताया कि मां सिद्धि दात्री वैष्णो देवी का पंचामृत, दिव्य औषधि और विभिन्न तीर्थ जल, रसों से अभिषेक कर नीलांबर वस्त्र धारण कराए गए । फूलों का श्रृंगार कर घंटे -घडिय़ाल बजाकर दुर्गा सप्तशती पाठ और महाआरती की गई।

इसी कड़ी में खोल के हनुमान मंदिर के शिखर पर विराजमान प्राचीन माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रात: 11 बजे घट स्थापना कर दुर्गा सप्तमी के पाठ आरंभ हुए । श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि चैत्र व अश्विन माह में नौ देवियों की पूजा की जाती है, लेकिन गुप्त नवरात्रा आषाढ़ माह में दस देवियों माता कालके, माता तारादेवी, माता त्रिपुरा सुन्दरी, माता भूवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, माँ बग्लामुखी, माता धूमावती, माता मातंगी, माता कमला देवी एवं माता त्रिपुरा भैरवी का पूजन किया जाता है । प्रत्यक्ष नवरात्रा में सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति होती है, वही गुप्त में मानसिक इच्छाओं की पूर्ति होती है। गुप्त नवरात्र में गुप्त विधाओं, तंत्र साधनाओं का महत्व बताया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here