गोवा में राजस्थान के रेसलर दिखाएंगे दम: राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना

0
60
Wrestlers from Rajasthan will showcase their talent in Goa.
Wrestlers from Rajasthan will showcase their talent in Goa.

जयपुर। गोवा में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एवं पैनक्रेशन चैंपियनशिप में जयपुर राजस्थान के खिलाड़ी अपनी ताकत,तकनीक और जज़्बे का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान की टीम जयपुर जंक्शन से गोवा के लिए रवाना हो चुकी है।

राजस्थान टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चुने गए ये खिलाड़ी अलग-अलग भार वर्गों में देशभर से आने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबला करेंगे और राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राजस्थान फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी एवं सचिव आमिर खान भी गोवा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष हिम्मत स्वामी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए कठिन अभ्यास किया है और वे शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतेंगे और राज्य,टीम व कोचों का नाम रोशन करेंगे।

राजस्थान टीम में हर्षित जांगिड़, अभिषेक गजराज, अंकित गजराज, अनुज मीणा, शोभ सिंह, नेपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, श्रेष्ठ गुप्ता, रिद्धिमन तिवारी, रचित सरीन, शिवम शर्मा, युवराज सिंह, मोहित जांगिड़, गोनित पारिक, आर्यन सिंह, अंजलि मलावत, सुनैना सिंह, जयश्री गोड, मोहम्मद शायान, युवराज रावत, सम्राट सैनी, गौतम ऋषि, जतिन और रुद्र प्रताप शामिल हैं।

टीम के साथ कोच साहिल कर्गवाल भी मौजूद रहेंगे। जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का तकनीकी और रणनीतिक मार्गदर्शन करेंगे। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि राजस्थान के रेसलर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर राज्य के लिए गौरव के पल लेकर लौटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here