उप निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा की लिखित परीक्षा 30 और 31 अगस्त को जयपुर में

0
77

जयपुर। पुलिस विभाग में पदोन्नति का इंतजार कर रहे उप निरीक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। पुलिस निरीक्षक (एपी/सीपी) पद की योग्यात्मक परीक्षा वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अस्थाई पात्रता—अपात्रता सूची जारी कर दी है।

पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी एवं सदस्य चयन बोर्ड लक्ष्मणदास द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार इस पदोन्नति परीक्षा के लिए 1 अगस्त 2025 तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की समीक्षा के बाद यह सूची जारी की गई है।

जिन उम्मीदवारों को इस सूची में पात्र माना गया है, उनकी लिखित परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित की जाएगी। चयन बोर्ड ने इस पात्रता—अपात्रता सूची पर उम्मीदवारों से आपत्तियां भी मांगी हैं। यदि किसी उम्मीदवार को सूची में कोई आपत्ति है,तो वह अपने संबंधित नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से 21 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here