यश गौड़ बने राजस्थान ब्राह्मण महासभा के खेलकूद व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष

0
768
Yash Gaur becomes Sports and Cultural Cell President of Rajasthan Brahmin Mahasabha
Yash Gaur becomes Sports and Cultural Cell President of Rajasthan Brahmin Mahasabha

जयपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने यश गौड निवासी भूरा पटेल नगर अजमेर रोड जयपुर की समाज के प्रति समर्पण,सेवा भाव व समाज में सक्रिय भागीदारी को देखते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के खेलकूद व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। गौड के खेलकूद व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनने के बाद से ही उनके परिचितों सहित अन्य लोगों की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

वहीं गौड ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने उन पर विश्वास जता कर कर जो जिम्मेदारी दी है। उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएगें। साथ ही समाज के युवा लोग जो खेल-कूद सहित अन्य गतिविधियों में जुडे है। उन्हे आगे लाया जाएगा और सरकार सहित अन्य सठगनों से जो भी मदद होगी। वह पूरी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. केशरी चन्द भंवरलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा संविधान में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीक्षांत शर्मा एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (संगठन एवं आरक्षण) ललित मिश्रा की अनुशंसा पर यश गौड़ को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के खेलकूद व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । संगठन को आशा है कि इस नियुक्ति से यश गौड़ समाज के प्रति निष्ठा भाव से कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here