कान्हा जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई….

0
264

जयपुर। चांदपोल बाजार के खजाने वालों का रास्ता स्थित बद्रीनाथ जी का मंदिर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को राम जन्म की कथा के बाद नंदोत्सव मनाया गया। कथा व्यास डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि साधु-संतों का परम सुख प्रदान करने के लिए भगवान विष्णु ने कृष्ण अवतार धारण किया। धरती माता को पाप मुक्त किया।

इस मौके पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…., कान्हा जन्म सुन आई यशोदा मैया दे दो बधाई…जैसे बधाइगानों पर श्रोताओं ने जमकर बधाई लूटी। व्यासपीठ से फल, खिलौने, टॉफी, बिस्किट की बार-बार उछाल हुई। गोविंद देवजी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बाल स्वरुप कृष्ण के लाड़ लड़ाए। धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि मंगलवार को ठाकुरजी के बाल स्वरूप की कथा होगी। कथा नौ मई तक प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगी।

श्री सरस निकुंज-ठाकुरजी ने जीम छप्पन भोग:

शुकदेव जी महाराज के जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में दरीबा पान सुभाष चौक स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को भगवान के विविध विवाहों का वर्णन हुआ। मुख्य रूप से कृष्ण और रुक्मणि के विवाह का दर्शन कराया गया। कथा के प्रारंभ में श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज ने व्यासपीठ और भागवत जी की आरती उतारी।

व्यासपीठ से मदन मोहन दास महाराज ने कहा कि भगवान के विवाह वस्तुत: जीव और ब्रह्म का मिलन है। संसार में व्यक्ति विवाह कर समाजनिष्ठ बनकर अपने कर्तव्यों का पालन करें और प्रभु की भक्ति भी करें। इस मौके पर गोवर्धन धारण की कथा भी हुई। ठाकुरजी को छप्पन भोग अर्पित किए गए।

श्री सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि मंगलवार को सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद, परीक्षित मोक्ष की कथा के साथ भागवत जी का विश्राम होगा। बुधवार को मंगल महोत्सव समाज के दोपहर बारह शाम छह बजे तक बधाइगान होगा। रात्रि आठ से मंगला तक रात्रि जागरण और वाणी पाठ होगा।

यहां भी मना नंदोत्सव:

सीकर रोड ढहर के बालाजी स्थित रतन नगर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ से योगेश मिश्रा ने सोमवार को नंदोत्सव के प्रसंग का श्रवण कराया। इस मौके पर कथा स्थल को बधाई संदेशों से और गुब्बरों से सजाया गया। संयोजिका गोदावरी देवी चतुर्वेदी एवं अन्य ने आरती उतारी। कथा आठ मई तक प्रतिदिन अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here