अमरापुर दरबार में प्रभु राम की स्तुति कर वितरित किए पीले अक्षत

0
264
Kartik Mahotsav at Sri Amrapur Sthan
Kartik Mahotsav at Sri Amrapur Sthan

जयपुर। एमआई रोड पर स्थित आस्था का दरबार श्री अमरापुर दरबार में रविवार सांय कालीन वेला में अयोध्या धाम से आए पीले अक्षत गुरू भक्तों व प्रेमियों को विररित किए गए।कार्यक्रम में संत महात्माओं ने प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान कर श्री राम स्तुति संकीर्तन ,आरती की गई, जिसमें श्रीराम जय राम जय जय राम के जयकारे लगाए गए।

श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि पूर्व मेयर अशोक परनामी जी, हवा महल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज, सिविल लाइन विधायक, गोपाल शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता राजेश शर्मा, पार्षद महेश कलवानी, एवम अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए । इस पावन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं संतो ने अयोध्या से आए पीले चावल अपने कर कमलों द्वारा तकरीबन 3000 प्रेमियों को पीले अक्षत वितरित किए।इस मौके पर मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया

स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनू राम महाराज, संत नवीन , संत गुरदास ने भजन संकीर्तन किया और आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । संतों ने बताया कि अयोध्या धाम में प्रभु राम के मंदिर निर्माण में अमरापुर स्थान जयपुर की पवित्र रज (मिट्टी) भी भेजी गई थी। इस पावन कार्यक्रम पर रविवार को विशेष प्रसाद का भी आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here