जयपुर। श्री श्री कृष्ण बलराम ट्रस्ट द्वारा संचालित हिंगोनिया गौशाला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 21 जून योग दिवस के अवसर पर हिंगोनिया गौशाला के गौ सेवकों ने, स्टाफ डॉक्टर परिवारजन और क्रीडा भारती द्वारा आयोजित मलखंभ प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने वाले साधकों ने योग दिवस पर योगाभ्यास किया। इस अवसर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रेमानंद प्रभू ने बताया की शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लगभग 350 व्यक्तियों ने योगासन का अभ्यास किया।

क्रीडा भारती एवं श्री श्री कृष्ण बलराम ट्रस्ट द्वारा आयोजित योग समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय, गोपाल सिसोदिया , जीतेन्द्र धुलिया एवं सांगानेर महानगर क्रीडा भारती के सहमंत्री सत्यवीर योगी ने योग का अभ्यास करवाया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने आप को स्वस्थ बनाने के लिए पूरी दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के भक्तों ने के एस पैराडाइज सेक्टर 22 एन आर आई कालोनी के सामने प्रतापनगर सुबह साढे़ 5 से 7 बजे तक हरे कृष्ण कीर्तन योग उत्सव में भाग लिया।