HJU में प्रवेश के लिए 28 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

0
253

जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में अकादमिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने से वंचित रहे इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश का एक और अवसर दिया जा रहा है। जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं उनमें द्वितीय चरण के तहत आवेदन 21 से 28 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है।

प्रवेश संबंधी जानकारी और आवेदन पत्र विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट (hju.ac.in) पर उपलब्ध होंगे। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना है। जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं इसमें तीन वर्षीय स्‍नातक पाठयक्रम (बीए-जेएमसी), चार वर्षीय बीए-जेएमसी (ऑनर्स-मीडिया अध्ययन) और दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए (मीडिया स्टडीज), एमए (न्‍यू मीडिया) और एमए (विकास संचार) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here