जयपुर। दिल्ली बाईपास वन विहार कॉलोनी स्थित सैयद पब्लिक स्कूल में यंग सिटीजन ऑफ़ इंडिया के सीजन 2 में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।क्विज प्रतियोगिता में स्कूल के स्टूडेंट की सात टीमें बनाई गई शेर ए मैसूर,रजिया सुल्तान,अल्लामा इकबाल,चांद बीबी, निकहत जरीन,सानिया मिर्जा और सुरैया बी। क्विज में हरदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने सभी टीमों से सवाल किया।करीब 25 सवालों में सभी टीमों में कांटे की टक्कर रही।
सारा इस्माइल ने कहा सभी टीम जीत के आसपास रही।सभी में कांटे की टक्कर की वजह से जज को फैसला करने में काफी दिक्कतें आई और नतीजा सामने आया।बच्चों ने बहुत अच्छे जवाब दिए हर बच्चा जवाब देने के लिए आतुर नजर आया। रजिया सुल्तान टीम अव्वल रही अल्लामा इकबाल दूसरे नंबर पर और शेर ए मैसूर तीसरे नंबर पर रही।
स्कूल के डायरेक्टर सैयद अंसार ने कहा कि ऐसा पहला प्रोग्राम स्कूल में आयोजित हुआ है जो काफी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए।बच्चों ने भी अच्छी तैयारी की उनके साथ टीचर्स ने भी काफी मेहनत की आवाम ए इंडिया चैनल की ओर से जो यंग सिटिजन आफ इंडिया क्विज प्रतियोगिता सीज़न 2 आयोजित हो रहा है जो कि काबिले तारीफ है ऐसी प्रतियोगिता हर स्कूल में आयोजित होनी चाहिए जिससे बच्चों का ज्ञान में वृद्धि होती है जीती हुई ।सभी प्रशस्ति पत्र सभी प्रतिभागियों को दिए गए।