स्कॉर्पियो में जिंदा जला युवक

0
325

जयपुर। विद्याधर नगर इलाके में स्थित सामुदायिक केंद्र में खड़ी खराब स्कॉर्पियों गाड़ी में रविवार सुबह युवक का अधजला हुआ शव मिला। जिसके पास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सेक्टर -8 विद्याधर नगर के सामुदायिक केंद्र में काफी समय से पुरानी स्कॉर्पियों गाड़ी खड़ी हुई थी। जिसमें शनिवार रात करीब डेढ़ बजे पुराना विद्याधर नगर निवासी गफ्फार (20) गाड़ी में बैठकर नशा कर रहा था। तभी अचानक से स्कॉर्पियो में आग लग गई।

जिससे उसमें बैठा गफ्फार नशे की हालत में गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया। रविवार सुबह स्कॉर्पियो से धुंआ निकलता देख लोगों ने उसके पास जाकर देखा तो युवक अधजली अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन की सहायता से आग पर काबू पा कर अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को देकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here