कहासुनी के बाद झगड़े में युवक की मौत !

0
102

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक के पिता ने मृतक के साथी पर ही हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप वर्मा के अनुसार मूलतः बिहार हाल बैरवा बस्ती निवासी छटी लाल यादव ने मामला दर्ज करवाया कि उसके 28 वर्षीय बेटे राधे यादव की धर्मेंद्र यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपी उसके बेटे के साथ मारपीट की। बेटा घर पहुंचा तो उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थानाधिकारी ने बताया कि राधे यादव और धर्मेंद्र यादव में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। धमेंद्र यादव ने राधे को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद आरोपी व राधे यादव ने साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद जब दोनों घर लौट रहे थे तो राधे यादव एक नाली में भी गिर गया था।

राधे यादव घर पहुंच कर सो गया और फिर उठा नहीं। इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। झगड़ा 1 नवम्बर का है और राधे को तीन नवम्बर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here