उधारी के रुपए मांगने पर युवक का अपहरण कर की मारपीट

0
236

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में उधारी के रुपए मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे अगवा किया और चलती कार में मारपीट कर घायल कर दिया। सिर से ज्यादा खून बहने पर बदमाश व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवा कर भाग निकले। इस पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार विनायक विहार मानसरोवर निवासी राधेश्याम सीलू ने मामला दर्ज करवाया कि नवीन सीलू ने उससे डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। जब पीडित ने आरोपी से मांगे तो उसने देने से मना कर दिया और फिर उसे मिलने के लिए नारायण विहार बालाजी होम्स में बुलाया। वहां पर आरोपी ने उसे 20 हजार रुपए फोन पे कर दिए। बाकी पैसे मांगने पर बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे उसकी ही कार में पटक लिया और अगवा कर इधर-उधर घुमाते रहे। आरोपियों ने कार में उसके साथ मारपीट की। मारपीट कर उसका सिर फट गया।

सिर से ज्यादा खून निकलने पर वह बेहोश हो गया । इस पर आरोपी उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया और वहां से भाग निकले। होश में आने पर पीडित ने परिजनों को मामले की सूचना दी। इसके बाद नवीन शीलू, जगदेव घिटाला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एएसआई राजकुमार कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here