पता पूछने के बहाने युवक को लूटा, बनाया अश्लील वीडियो

0
197

जयपुर। पता पूछने के बहाने एक युवक को लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बदमाशों ने युवक का अश्लील वीडियो भी बना लिया। पुलिस के अनुसार मूलत चूरू निवासी मोहित सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह वर्तमान में कटेवा नगर श्याम नगर में रह पढाई कर रही है। वह 25 जनवरी को गुर्जर की थड़ी पर दवा लेने गया था। इसी दौरान उसके पास एक कार आकर रुकी। उसने उससे मानसरोवर का पता पूछा और कहा कि आप आगे तक बैठ चलो। इस पर वह कार में बैठ गया।

कुछ दूर जाते ही तीन लोग और आ गए। युवकों ने उसका मुहं कपड़े से बांध दिया और उससे मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे मारपीट कर पासवर्ड पूछकर उसके फोन पे से 66 हजार रुपए किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके अलावा बदमाशों ने उसकी जेब में रखे रुपए सहित अन्य सामान भी छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसके कपड़े उतवा कर अश्लील विडियों बना लिए। इसके बाद बदमाश धमकी देकर उसे कार से उतार कर चलते बने। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here