जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक युवक चाकू और शीशी लेकर एक मकान के बाहर पहुंचा तो गेट बजाकर उसे खोलने को कहा। गेट नहीं खोलने पर युवक ने जहर खाकर जान देने की धमकी दी। इस पर मकान मालिक ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी। घटना के दौरान घर में दो बालिकाएं और उनकी मां ही थी।
पुलिस के अनुसार मीणावाला सिरसी रोड निवासी सत्यवीर सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने गांव गया था। 24 फरवरी को मनीष चाकू और शीशी लेकर उसके मकान पर पहुंचा और गेट खोलने को कहा। नहीं खोलने पर जहर पीकर जान देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक का गला दबाकर लूटी मोबाइल व नकदी
मानसरोवर थाना इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक का गला दबाकर उससे नकदी और मोबाइल छीन ली।
पुलिस के अनुसार शिवनगर दादी का फाटक निवासी अंशुल द्विवेदी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती है। वह आईसीयू बंद होने के बाद रात करीब 11 बजे किरण पथ पर स्थित एक हॉस्टल खाना खाने चला गया। खाना खाने के बाद उसके पास पिता का फोन आया तो वह उनसे बात कर रहा था इसी दौरान किसी ने उसका गला दबा लिया।
उसने देखा कि गला दबा रहे युवक के पास एक अन्य युवक आया और उसे सुनसान स्थान पर ले गए। गला दबाने से वह बेहोश सा हो गया। इसके बाद बदमाश उसके पास से मोबाइल, 18500 रुपए, लाइसेंस, क्रेडिट कार्ड , कार की चाबी सहित अन्य सामान छीनकर ले गए। होश आने पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना 22 फरवरी की रात की है।




















