जयपुर। करधनी थाना इलाके में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच थानाधिकारी विरेद्र सिंह कर रहे है। पुलिस ने बताया कि अलवर निवासी 28 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात विक्रम वर्मा से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया।
इसके बाद मिलने के बहाने निवारू रोड पर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी विक्रम ने शादी करने का वादा किया। शादी करने की झूठ बोलकर धोखे में रख उसके साथ देहशोषण करता रहा। पिछले लम्बे समय से देहशोषण के दौरान शादी करने का दबाव बनाया। शादी करने से इनकार कर आरोपी ने बातचीत करना बंद कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी विक्रम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मिलने बुलाकर सौलह वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म
मुहाना थाना इलाके में पड़ोसी युवक द्वारा मिलने बुलाकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी पूनमचंद विश्नोई कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुहाना निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि सौलह वर्षीय नाबालिग बेटी से आरोपी पड़ोसी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। उसके फोटोज को एडिट कर वायरल करने और चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। 28 जून को डरा-धमकाकर आरोपी ने उसे मिलने के बहाने श्योपुर रोड स्थित एक कैफे में बुलाया। कैफे में आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
किसी को बताने पर जान से माने की धमकी देकर घर के बाहर छोड़कर चला गया। घर पहुंची नाबालिग बेटी ने परिजनों को आरोपी पड़ोसी की करतूत के बारे में बताया। परिजनों ने कॉल कर आरोपी को मिलने बुलाने पर वह नहीं आया। नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर आरोपी आया। घरवालों को उसके बारे में बताने की बात को लेकर मारपीट कर भाग निकला। परिजनों के घर लौटने पर नाबालिग पीड़िता ने आपबीती सुनाई। मुहाना थाने में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।