चाइनीज मांझा लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे युवक गिरफ्तार

0
218

जयपुर। आमेर थाना पुलिस ने बेचने की फिराक में चाइनीज मांझा लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से दो चरखा चाइनीज और प्लास्टिक मांझा जब्त किया है। आरोपी ने मकर संक्रांति के त्यौहार के चलते पतंग-मांझे की अस्थाई दुकान खोली थी।

पुलिस के अनुसार एएसआई राजेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि मुखबिर से इतला मिली थी कि एक युवक मेहंदी का बास में चाइनीज मांझा बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक चरखा प्लास्टिक और एक चरखा चाइनीज मांझा मिला है। आरोपी तीस वर्षीय मोहसीन खान निवासी कालीघाट लुहारों का मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ चाइनीज मांझा सप्लाई करने वाले का पता लगा रही है। आरोपी ने तीन दिन के लिए दुकान किराए ली थी और मांझा, पतंग और डोर बेचने काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here