अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर यूथ कॉन्क्लेव आयोजित

0
123
Youth Conclave organized on International Youth Day
Youth Conclave organized on International Youth Day

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (12 अगस्त) के अवसर पर स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथन, जयपुर के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग एवं ऑफिस ऑफ़ स्टूडेंट अफेयर्स के संयुक्त तत्वावधान में “यूथ कॉन्क्लेव – वॉइस ऑफ द नेशन” कार्यक्रम का आयोजन यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग (ME103) में उत्साहपूर्वक किया गया।

इस कार्यक्रम में रसायन विज्ञान की प्रो. अर्चना सक्सेना की उपस्थिति रही।अपने उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को नागरिक एवं नेतृत्व गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ अपने विचार एवं राष्ट्र को सशक्त बनाने के सुझाव प्रस्तुत किए।

संवादात्मक चर्चाओं में युवाओं की जागरूकता, जुनून और नवोन्मेषी सोच स्पष्ट रूप से दिखाई दी। यह कॉन्क्लेव विद्यार्थियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए एक प्रेरक मंच प्रदान करने में सफल रहा और उनमें नागरिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. चंदन कुमार एवं डॉ. स्वाति जोशी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here