जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। हालांकि युवा कांग्रेस ने कांग्रेस मुख्यालय से रवाना होकर चुनाव आयोग के कार्यालय के घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन किया और ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए। बैरिकेड्स कूदकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रदेशाध्यक्ष व संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर आम लोगों के वोट चोरी करने का काम कर रही है। लोगों की आजादी छीनी जा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और देश का आम नागरिक यह सहन नहीं करेगा।
राजस्थान सहित अन्य राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान को उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की साजिश बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेश शुक्ला, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुधीर मूंड, यशवीर सूरा और जसविंदर चौधरी इस दौरान मौजूद रहे।




















