ई-रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत

0
458
death
death

जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में ई-रिक्शा की टक्कर से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक ने संसार चंद रोड पर आनंद भवन के पास तेज रफ्तार में ई-रिक्शा चलाते हुए युवक को टक्कर मार फरार हो गया। हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इधर मृतक की पहचान नहीं होने पर सडक दुर्घटना थाना उत्तर के पुलिस कांस्टेबल जालूपुरा थाने में आरोपित ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं दुर्घटना थाना उत्तर पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

सडक दुर्घटना थाना उत्तर के पुलिस कांस्टेबल रामविजय ने बताया कि जालूपुरा थाना इलाके में स्थित संचार चंद रोड पर एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस टीम ने युवक को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 40 साल के आसपास की है। पुलिस टीम आरोपित ई-रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here