जेकेके में युवा नाट्य समारोह आज से

0
151

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से जारी तीन दिवसीय युवा नाट्य समारोह की शुक्रवार से शुरुआत होगी। शुक्रवार को शाम सात बजे रंगायन सभागार में नाटक ‘गोरधन के जूते’ का मंचन किया जाएगा। देशराज गुर्जर की ओर से नाटक का निर्देशन किया गया है। 29 जून को सायं 7:00 बजे शिल्पग्राम में ‘लट्ठा चाशनी’ नाटक खेला जाएगा। इसका लेखन और निर्देशन रोहित अग्रवाल ने किया है। 30 जून को सायं 5:00 बजे कृष्णायन में अनुराग सिंह राठौड़ के निर्देशन में नाटक ‘कठपुतलियां’ का मंचन होगा। गौरतलब है कि युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना 2023-24 के उपरोक्त तीनों निर्देशकों का चयन किया गया है।

रंगकर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा नाट्य निर्देशकों को प्रोत्साहित करने हेतु जवाहर कला केन्द्र की ओर से युवा नाट्य निर्देशकों को यह अनुदान प्रदान किया जाता है। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत ने कहा कि इस आयोजन से युवा कलाकारों को मंच मिलेगा। इन युवा रंगकर्मियों ने रिसर्च के बाद टीम वर्क के साथ यह नाटक तैयार किए हैं जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here