एसआई भर्ती रद्द करने की मांग मामलाः टंकी पर चढ़े युवक मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर नीचे उतरे

0
142
Youth who climbed the tank came down after being persuaded by MLA Kirodi Lal Meena
Youth who climbed the tank came down after being persuaded by MLA Kirodi Lal Meena

जयपुर। सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार की दोपहर से बजाज नगर थाना इलाके में स्थित पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने मंगलवार दोपहर को मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर दोनों युवक उनके साथ नीचे उतर आए और अपना धरना खत्म कर दिया है। जानकारी में सामने आया है कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा प्रदर्शनकारी युवकों से मिलने पहुंचे और माइक के जरिए उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंत्री स्वयं टंकी पर चढ़ गए और युवकों से सीधी बातचीत की।

करीब बीस मिनट की बातचीत के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने युवकों को समझाया। वहीं दोनों युवको को समझाकर धरना खत्म करवाने के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा व दोनों युवको को हाईड्रोलिक मशीन से नीचे उतारा गया। साथ ही भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे लादूराम चौधरी और विकास विधूड़ी को टंकी से उतारने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें नारियल पानी पिलाया गया।

युवकों ने बताया कि वे एसआई भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं के चलते इसे रद्द कराने की मांग कर रहे थे। मंत्री किरोड़ीलाल ने युवकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सरकार द्वारा उचित विचार किया जाएगा और संबंधित मुद्दों की जांच कराई जाएगी। इस आश्वासन के बाद युवकों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। जिससे प्रशासन और जनता ने राहत की सांस ली।

किरोड़ीलाल ने सीएम से मिलवाने का वादा किया

टंकी से उतरने के बाद एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे युवक विकास और लादूराम ने कहा कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हमारी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया है। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखेंगे। गौरतलब है कि रविवार दोपहर करीब एक बजे नागौर निवासी लादूराम चौधरी (35) और टोंक निवासी विकास विधूड़ी (34) हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर दो बैनर लेकर चढ़ गए थे। युवकों ने बैनर पर एसआई पेपर लीक को लेकर सात पॉइंट में अपनी मांगें लिखी हैं। इसमें लिखा है कि आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं? ध्यानाकर्षण सत्याग्रह।

भजनलाल सरकार से छात्रों का आह्वान, एसआई भर्ती रद्द करो, लीपापोती बंद करो। आखिर फिर से बड़ा सवाल सरकार इस एसआई भर्ती परीक्षा पर कब फैसला करेगी…कब-कब और आखिर कब? दोनों बैनर को लादूराम और विकास ने टंकी पर ही टांग दिया। इसकी सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। दोनों युवकों से बात की,लेकिन उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया था। इस घटना से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here