जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में स्थित गोपालपुरा बाईपास पर बर्थडे मना रहे युवकों पर दूसरे गुट के युवकों ने हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने इस दौरान छह से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। बीच सड़क पर गाड़ियों पर हमला होता देख दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया। इसके बाद पुलिस को तोड़फोड़ की सुचना दी गई। पुलिस के पहुंचते ही बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
सहायक पुलिस आयुक्त योगेश चौधरी ने बताया जांच में सामने आया कि एक पक्ष के वैभव जाट उर्फ जाट साहब का कल जन्मदिन था। इसे सेलिब्रेट करने के लिए वैभव जाट के दोस्त रात गोपालपुरा 10बी कट के पास एकत्रित हुए। इसमें भरतराज, आकाश, गोलू और रणवीर चौधरी सहित करीब बीस लोग शामिल थे। जो छह से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे। बर्थडे के जश्न में शामिल गोलू का कार रेंटल को लेकर सैम नाम के एक युवक से विवाद चल रहा था। पार्टी में शामिल आकाश को पता चला की गोलू लड़कर आया है। कुछ लड़के उसे पीटने के लिए त्रिवेणी पुलिया पर आए हैं।
आकाश ने यह बात वैभव जाट को बताई। वैभव ने कहा कि वह त्रिवेणी पुलिया पर नहीं जा रहे। पेट्रोल पंप पर ही केक काटते हैं। इस पर वैभव और उसके दोस्त पम्प के पास केक काटने लगे। इसी दौरान त्रिवेणी पुलिया की तरफ से तीन कार आईं। इसमें बारह से अधिक लोग सवार थे। दूसरे गुट के लोगों ने आते ही गोलू और अन्य युवकों पर हमला कर दिया। इस पर कई युवक मौके से भाग निकले। दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। सैम के साथ आए युवकों ने हथियार लहराकर और लाठी डंडों से जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मौके पहुंची पुलिस वैभव जाट, गोविंद और गजेंद्र को थाने लेकर आई है। पुलिस जांच जारी हैं।
थानाधिकारी गुंजन वर्मा ने बताया कि कुछ युवक सड़क पर गाड़ियां लगा कर बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे थे। अचानक दूसरे पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थार और स्कॉर्पियो कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे। एक दूसरे पर लाठियां चलाने लगे। इस दौरान मौके पर खड़े लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
इन बदमाशों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव और लाठियां चलाई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश मौके से भाग छूटे इन की कुछ गाड़ियां मौके पर खड़ी मिलीं। इस पर पुलिस ने गाड़ियां जब्त की है। कंट्रोल से सूचना मिलने पर गश्ती दल और 112 पर मौके पर भेजा गया। कुछ युवकों को डिटेन किया गया है। कार में तोड़फोड करने वाले दो पक्ष हैं। दोनों एक दूसरे को जानते हैं। पुलिस टीमें वारदात करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।