जयपुर। रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विस यादव फिर विवादों में है। जयपुर में 22 गोदाम स्थित टाउन कॉफी रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त खाना खा रहे एक लड़के से उनका विवाद हो गया। एल्विस ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में एल्विश ने सफाई देते हुए कहा है कि लड़के की तरफ से भद्दे कमेंट पास किए गए थे। एल्विस पहले भी विवादों में रहे है।
रविवार देर रात हुए विवाद के बाद एल्विश का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें वो बोल रहे हैं कि मुझे ना लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। तुम्हें दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है। कमांडो भी हैं। कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा, लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया(थप्पड़ मार दिया)।
मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।’
टाउन कॉफी के डायरेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि रात को एल्विश अपनी टीम के साथ आए थे, मुझे इसकी जानकारी टीम से ही मिली थी। जो घटना हुई, उसकी जानकारी भी टीम की ओर से ही दी गई। टीम ने बताया की जब एल्विस एक टेबल पर बैठे थे तो अन्य कस्टमर ने कुछ कमेंट पास किए, जिस पर नाराज होकर एल्विस ने थप्पड़ मार दिया। हमें किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है।