ज़ूपी लूडो 10 मिलियन उपयोगकर्ता एंड 1.2 बिलियन गेमप्ले के साथ राजस्थान में बना नंबर एक स्किल गेमिंग प्लेटफार्म

0
64
Rakhis were tied in the Happy Living program by telling the formula of a happy life

जयपुर। ज़ूपी, भारत का लीडिंग ऑनलाइन स्किल-बेस्ड प्लेटफ़ॉर्म ने आज राजस्थान में एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा करी। जिसमें बताया कि लगभग 10 मिलियन (1 करोड़) यूज़र्स इससे जुड़ चुके हैं और करीब 1.2 बिलियन (120 करोड़) से ज़्यादा बार इस पर गेम खेले गए है। सिर्फ जयपुर में ही करीब 1 बिलियन बार इस पर गेम खेले गए है, जिससे यह साबित होता है कि राज्य के लोग संस्कृति से जुड़े गेम्स, जिन्हें अब मोबाइल पर खेलने लायक बनाया गया है, उनमें बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं।

ज़ूपी ने भारत में स्किल-बेस्ड कैज़ुअल गेमिंग की शुरुआत की थी। अब राजस्थान इस क्षेत्र में आगे बढ़ता नज़र आ रहा है। जो यह साफ दिखाता है कि राजस्थान सिर्फ गेम खेलने वाला राज्य नहीं है, बल्कि ऑनलाइन स्किल गेमिंग की दिशा तय करने वाला भी बन चुका है। पिछले एक साल में ज़ूपी प्लेटफॉर्म ने टियर 1, 2 और 3 शहरों में लगातार और प्राकृतिक रूप से बढ़त हासिल की है। इसकी वजह है कि यह संस्कृति से जुड़े गेम्स है, यह सुरक्षित है और इनका पारदर्शी यूज़र अनुभव है।

साथ ही इसकी एक बड़ी वजह जिम्मेदारी से खेलने व कौशल-आधारित मनोरंजन को लेकर प्लेटफॉर्म की गहरी प्रतिबद्धता भी है। ज़ूपी के इस समावेशी तरीके ने न सिर्फ इसे सभी की पहुंच में बनाया है, बल्कि कौन लोग गेम खेलते हैं और कैसे खेलते हैं, इसका तरीका भी बदल दिया है। और इसी वजह से शायद वर्ष 2024 से अब तक यूज़र की संख्या में 15% से ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है, जो दिखाती है कि लुडो जैसे सांस्कृतिक रूप से जुड़े गेम्स, जिन्हें अब स्किल-बेस्ड डिजिटल फॉर्मेट में बदला गया है, लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए गोविंद मित्तल, चीफ़ स्पोकपर्सन ने बताया कि- “राजस्थान में ज़ूपी लूडो को अपनाना इस बात का सबूत है कि हमने डिजिटल भारत में लोगों का भरोसा जीता है। ऐसे यूज़र्स जो मनोरंजन के साथ-साथ ईमानदारी और पारदर्शिता वाले गेम्स चाहते हैं, वे अब हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here