आनंदपाल गैंग से जुड़े हथियार तस्कर से मिली एके-47

0
77
AK-47 recovered from arms smuggler associated with Anandpal gang
AK-47 recovered from arms smuggler associated with Anandpal gang

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चूरू से एक एके-47 और 2 मैग्जीन बरामद किए है। यह हथियार गांव जोड़ी के एक खेत में पॉलीथिन में लपेटकर दबाया गया था। तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि एके-47 को कोड वर्ड में रानी कहकर बुलाते थे। इससे पहले धौलपुर में भी कार्रवाई कर बदमाशों के पास से एके-47, मैग्जीन और 34 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ ने धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में कार्रवाई को अंजाम दे दो कुख्यात अपराधियों जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया था । इससे पहले एजीटीएफ ने गैंगस्टर पपला गुर्जर की फरारी के दौरान मदद करने वाले एक लाख के इनामी राजवीर के कब्जे से फरारी के दौरान इस्तेमाल की गई एके 56 भी बरामद की थी।

ऐसे में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर चूरू में बदमाश जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू जोड़ी से पूछताछ के बाद एके 47 और दो मैगजीन बरामद की है । उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी जीतू चंबल कुख्यात हथियार तस्कर रामदत्त उर्फ सोनू चंबल का भाई है, जो आनंदपाल गैंग से जुड़ा हुआ है।

जांच में सामने आया था कि सोनू चंबल ने बसई घीयाराम और सदापुर के बीहड़ों में अवैध फायरिंग रेंज बनाई थी, जहां वह अन्य राज्यों के अपराधियों को शरण देता और उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। सोनू की गिरफ्तारी के बाद उसकी गैंग की कमान जीतू चंबल संभाल रहा था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here