जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जबरन वसुली करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जो पिछले चार माह से फरार चल रहा था। आरोपी तीन लाख रुपये वसुल चुका है और दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मारपीट, चोरी, छेडछाड और अवैध हथियार रखने के दस से ज्यादा मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जबरन वसुली करने वाले हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद करैशी निवासी शास्त्रीनगर जयपुर को गिरफतार किया गया है। आरोपित शास्त्रीनगर थाने का एचएस है और उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों मे चोरी,मारपीट,लडाई-झगडे,तोडफोड,वसुली,छेडछाड और अवैध हथियार रखने के दस मामले दर्ज है। वहीं इस वसुली के मामले में इमरान कुरैशी और सलमान कुरैशी की तलाश की जा रही है।