ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के मामले में तीन गिरफ्तार

0
217
Three arrested for using unfair means in EO-RO recruitment exam
Three arrested for using unfair means in EO-RO recruitment exam

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्व अधिकारी (आरओ) एवं अधिशासी अधिकारी (ईओ) 2022 का पेपर लीक मामले में शुक्रवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस और एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में दीपक प्रजापत (24) निवासी खजवाना जिला नागौर, रामप्रकाश (26) निवासी निम्बड़ी चांदावता जिला नागौर हाल एलडीसी ग्रेड द्वितीय पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या 02 उदयपुर और विकेश कुमार मान (28) निवासी लूणकरणसर जिला बीकानेर हाल लिपिक ग्रेड द्वितीय, डीजे कोर्ट जालौर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

आरोपित दीपक प्रजापत द्वारा ईओ-आरओ परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर परीक्षा पास की गई थी और अन्य आरोपी राम प्रकाश एवं विकेश कुमार मान को ब्लूटूथ से नकल करवाने में मोबाइल सिम उपलब्ध करवाई गई है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 14 मई 2023 को ईओ-आरओ परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पोरव कालेर व तुलछाराम कालेर ने अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करवाई गई थी। इस संबंध में मामला थाना एसओजी में दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है। इस प्रकरण में 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here